फर्रुखाबाद:फतेहगढ़ महोत्सव में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य विजय यादव व नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया| महोत्सव में पुराने इतिहास व धरोहरों को सजोने की जरुरत पर प्रकाश डाला गया|इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये बच्चो को पुरूस्कार वितरण भी किया गया |
फतेहगढ़ क्षेत्र के आस्ताना हजरत सैय्यद सहिल आफताब शाह बाबा के कैम्पस भूसा मंडी में आयोजित फतेहगढ़ महोत्सव में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान ने कहा आज हम लोग अपने बुजुर्ग माँ-बाप को अलग रख कर जिंदगी बिता रहे है| ऐसे में फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ महोत्सव कर अपने बुजुर्गो की यादे व धरोहरों को सजोने में एक प्रेरणादायी भूमिका अदा कर रहा है |
जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विजय यादव ने कहा कि आज जरुरत है जनपद की संस्कृति व गंगा-जमुनी तहजीव बनाये रखने की| इसके लिए हम सभी को मिल-झुल कर आगे आने की जरुरत है तभी हमारी धरोहर सुरक्षित रह सकेगी और आगे आने वाली पीढ़ी महोत्सव के माध्यम से इतिहास,पुरातत्व,संस्कृति आदि की जानकारी हासिल कर पाएगी|
डॉ शाकिर अली मंसूरी ने कहा कि सेंट्रल जेल में अधीक्षक के आवास को म्यूजियम बनाकर देशभक्तो को सच्ची श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए| कार्यक्रम में मजहर मोहम्मद खां ने मुल्क की आजादी में जनपद के लोगो के योगदान पर भी प्रकाश डाला| इस दौरान डॉ० अरविन्द गुप्ता,हाजी पुत्तन मियां,रिजवान अहमद ताज,सूफी पप्पन मियां,नबाब काजी हुसैन,अफ़ज़ल हुसैन,श्री नारायण त्रिवेदी,आदि ने अपने विचार रखे|
इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला,श्याम बिहारी दीक्षित,मुमताज बेगम मंसूरी,पीर मोहम्मद मंसूरी ,दिनेश पाल सिंह,प्रदीप यादव,मौजूद रहे संचालन अनिल मिश्रा ने किया इस मौके पर “फतेहगढ़ हमारी विरासत” पत्रिका का भी विमोचन किया गया|
अपना इतिहास व धरोहर संजोने में ही सभी का सम्मान
RELATED ARTICLES