Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर डग्गामार बस पलटने से मचा कोहराम,एक दर्जन घायल

हाई-वे पर डग्गामार बस पलटने से मचा कोहराम,एक दर्जन घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)फर्रुखाबाद आ रही प्राइवेट बस अचानक हाई-वे पर पलट गयी| जिसमे तकरीबन एक दर्जन सबारियाँ जख्मी हो गयी| जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया|
जनपद शाहजहांपुर से जयपुर जा रही फर्रुखाबाद की निजी बस शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र के निविया चौराहे के पास अनियंत्रित हो खड्ड में पलट गयी| जिसमे चीख पुकार मच गयी| पलटने से बस में बैठे शाहजहांपुर के कटरा निवासी फैज़ान,शकील,तिलहर निवासी उस्मान,शाहीना,रहमत अली तथा लगभग एक दर्जन सबारियाँ घायल हों गयी| गम्भीर जख्मी सबारियों को सीएचसी पर भर्ती कराया|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का उपचार सीएचसी में कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments