फर्रुखाबाद:बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारने से बाइक सबार कोटेदार के पति की मौत हो गयी| पुलिस ने रात में ही शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बघऊ निवासी 42 वर्षीय अजय बाबू अग्निहोत्री पुत्र रामनरेश अग्निहोत्री की पत्नी रमाकांति गाँव की कोटेदार है| बीती रात लगभग 10:30 बजे अजय बाइक से जा रहा था उसी दौरान हथियापुर के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया| जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया| जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया| शव को रात में ही लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई जागेश्वर दयाल ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
ट्रैक्टर की टक्कर से कोटेदार के पति की मौत
RELATED ARTICLES