रिगजिन सैम्फेल फर्रुखाबाद के नये DM, ओम प्रकाश सागर SP

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के चार जिलों के दौरे के बाद विकास कार्यों में लापरवाही तथा शिथिल प्रशासनिक नियंत्रण के कारण बुधवार देर रात कन्नौज और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बहराइच के जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल को फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि कन्नौज के जिलाधिकारी गोविंद राजू को सैम्फिल के स्थान पर बहराइच भेजा गया है।

नियुक्ति विभाग की विशेष सचिव सारिका मोहन को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि फर्रुखाबाद की जिलाधिकारी एस.मिनिस्ती को सुश्री सारिका के स्थान पर भेजा गया है।

प्रवक्ता के अनुसार कन्नौज के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह को हटाते हुए उन्हें तीसवीं वाहिनी पीएसी गोंडा में सेनानायक के पद पर नियुक्ति किया गया है जबकि फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक के.एजिलरशन को हटाते हुए उन्हें दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में सेनानायक के पद भेजा गया है।

मालूम हो कि सुश्री मायावती ने बुधवार को कन्नौज,फर्रुखाबाद, बांदा और चित्रकूट जिलों का दौरा किया था। इस दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उनके तबादले के निर्देश दिए गए थे।