Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी इलेविन के साथ मैच ना खिलानें पर बार टीम ए मंग

एसपी इलेविन के साथ मैच ना खिलानें पर बार टीम ए मंग

फर्रुखाबाद:जिला बार एसोसिएशन की क्रिकेट टीम (ए) रविवार को होने वाले एसपी इलेविन के साथ मैच ना खिलाने पर पूरी टीम भंग करने की घोषणा कर दी है|(समाचार में लगा चित्र पूर्व का है)
ए टीम के सदस्यों ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को पत्र भेजकर कहा है कि बार ए टीम विगत सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती चली आ रही है| यंहा तक कि जिला बार एसोसिएशन की बी व सी टीमों को हराया था| इसके बाद भी 16 दिसम्बर को एसपी इलेविन के साथ ए टीम को चयनित नही किया गया| जिससे खफा होकर पूरी टीम को ही भंग कर दिया गया|
एडवोकेट इलेविन का हुआ गठन
बार ए को रविवार को होने वाले मैच के लिए चयनित ना करने से खफा होकर बार ए को भंग कर एडवोकेट इलेविन का गठन किया गया| जिसके कप्तान दीपक द्विवेदी एडवोकेट के साथ ही प्रबल पाठक,विवेक मिश्रा,पवन मिश्रा,युसुफ अली, वजीजमा खां,विशाल,शहजाद अली,यशपाल,अफजल,सोहेल अली,जयदीप यादव,राघवेन्द्र सिंह राठौर,शरीफ खान का चयन हुआ है|
एडवोकेट इलेविन टीम के कप्तान दीपक द्विवेदी ने बताया कि यह टीम बार एसोसिएशन के साथ मैच नही खलेगी वह स्वतंत्र टीम के रूप में खेलेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments