Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTमातम में बदली खुशियां:बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

मातम में बदली खुशियां:बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

फर्रुखाबाद:शादी की खुशियों में बिन बुलाए मेहमान की तरह जब मौत शरीक हुई तो मातम छा गया। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। दरअसल बहन की शादी में काम कर रहेभाई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया| जिससे भाई की दर्दनाक मौत हो गयी| बहन शादी के जोड़े में अपने भाई के शव पर बिलख-बिलख कर रो रही थी| जिसे देख हर किसी की आँख में आंसू आ गये|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुईयांबूट निवासी राकेश बाबू नागर ट्रैक्टर के मिस्त्री का काम करते है| उनकी पुत्री राधा की बारात बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयी थी| शादी की लगभग सभी रस्मे पूरी हो गयी थी| फेरे पड़ने जा रहे थे| सुबह लगभग पांच बजे दुल्हन राधा का छोटा भाई 18 वर्षीय सनी अपने घर किसी काम से बाइक से निकला| उसी समय आलू लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| जख्मी सनी को परिजनों ने लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा सनी को मृत घोषित कर दिया गया|
घटना की सूचना मिलते ही विवाह समारोह में मौत का मातम छा गया| परिजनों के साथ शादी के जोड़े में ससुराल जाने के लिए सजी मृतक की बहन राधा लोहिया अस्पताल पंहुची| शादी के जोड़ें में बहन व मृतक सनी की माँ किरन देवी को बिलख-बिलख कर रोते देखे हर किसी की आँखों में आंसू आ गये| पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया| वही आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने शव का पंचनामा भरा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments