फर्रूखाबाद: खसरा और रूबेला बीमारी से बचाने के लिए आज से जनपद फर्रखाबाद में स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ से की गयी| अभियान का शुभारम्भ ब्रिगेडियर एसके सेंगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरुण कुमार द्वारा किया गया| वही कमालगंज में भी शिविर लगाया गया| शुभारम्भ राशिद जमाल सिद्दीकी ने किया|
केन्द्रीय विधालय में डॉ० अनुज त्रिपाठी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीजिल्स रूबेला का टीका पूरी तरह सुरक्षित है यह बच्चो को रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने का काम करेगा| तारिक डीएनसी यूनिसेफ ने सभी बच्चो को बताया कि यह टीका सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो को दिया जायेगा| सभी लोग अपने सम्पर्क में आने वाले बच्चों को बताये कि टीका लगने के बाद कोई समस्या नहीं होती है|
डॉ० अनुज त्रिपाठी ने टीका लगवा चुके बच्चों से प्रतीक्षा कक्ष में जा कर बच्चों से जानकारी प्राप्त की तथा टीका लगने के पश्चात होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में पूछा तथा जानने का प्रयास किया कि किसी भी बच्चे को कोई समस्या न हो द्य इसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी बच्चो को टीकाकरण के दौरान प्राप्त टीकाकरण कार्ड दिखाते हुए खिलखिलाते हुए बच्चो के साथ फोटो खिचवाकर उनका उत्साहवर्धन और मनोबल बढाया|
क्या है रुबेला
रुबेला एक तेजी से फैलने वाली बीमारी है जिसके कारण गर्भवती महिलाओं में गर्भपात की संभावना अधिक होती है। वैसे तो रुबेला से हल्का बुखार और रैश होती है| लेकिन अगर गर्भवती महिलाओं में यह बीमारी हो तो बच्चा दिव्यांग पैदा हो सकता है। इस स्थिति को ऐसे बच्चे कान और आँख से दिव्यांग होते हैं या फिर दिमागी तौर पर कमजोर कई बच्चों में यह मधुमेह का कारण भी बन सकता है और इन सबके लिए उम्र भर दवाई लेनी पड़ती है । इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरसी पाण्डेय आदि रहे|
वही कमालगंज में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने सीएचसी में अभियान का शुभारम्भ किया| डॉ० मान सिंह,विकास पाण्डेय,फार्मासिस्ट पंकज कुमार,प्रेम चन्द्र,इरफान,हारून आदि रहे|