फर्रुखाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने के मामले में बीजेपी नेता भडक गये| उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी|
बीजेपी के फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पंहुचे| रामवीर चौहान ने कोतवाली में नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह के खिलाफ तहरीर दी| उन्होंने बताया की वह अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया देख रहे थे| उसी दौरान उनके व्हाट्सअप पर एक पोस्ट आया| जो एनएसए सोमवीर सिंह के द्वारा की गयी थी| पोस्ट में लिखा था की 15 लाख रूपये में रखी गयी मेकअप आर्टिस्ट के हाथों मेकअप अप कराकर सजधज कर कर निकलते नौटंकीबाज|
जबकि सत्यता उससे अलग थी| जो फोटो भ्रामक तरीके से पोस्ट किया गया| वह फोटो मैडम तुषार म्यूजियम में मोम का पुतला लगाने के दौरान कुछ महिला कारीगरों के द्वारा उनकी नाप लेने के दौरान की है| उन्होंने आरोप लगाया की एनएसए ने पीएम मोदी की की छबि को खराब करने का प्रयास किया है| इस दौरान आक्रोशित बीजेपी युवा मोर्चा के बढ़पुर मंडल के अध्यक्ष शिवम दुबे की पुलिस से झडप भी हुई| शिवम ने एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया| जिसके बाद एसपी संतोष मिश्रा के कड़े रुख के बाद कोतवाली फ़तेहगढ पुलिस ने तहरीर ले ली| इस दौरान अरविन्द भदौरिया,गौरव कटियार,रानू दीक्षित,पंकज पाल,पवन मिश्रा,शरद शुक्ला,आलोक राजपूत,राजन सिंह आदि रहे|
सीओ सिटी रामलखन सरोंज भी मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया|
सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट पर एनएसए के खिलाफ तहरीर
RELATED ARTICLES