Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संकिसा पंहुचे दलाई लामा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संकिसा पंहुचे दलाई लामा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/संकिसा) बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के हबाईपट्टी पर उतरते ही पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गयी| इटावा-बरेली हांई-वे बंद कर दिया गया| सड़क मार्ग से उन्हें संकिसा लाया गया जंहा उन्होंने वालंटियरों से भेट की और उन्हें आशीर्वाद दिया| उनके साथ फोटो भी खिचायी|
मोहम्मदाबाद स्थित हवाई पट्टी व उसके निकट सुबह दलाई लामा के आगमन से पूर्व सुबह लगभग आठ बजे छाबनी बना दिया गया था| पुलिस ने उनके आने के कुछ देर पूर्व ही सकवाई गाँव के निकट व दूसरी तरफ लखमीपुर गाँव के पास से वाहनों को आगे जाने से रोंक दिया| बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को देखने के लिये सड़क के दोनों तरह ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी| सड़क पर भीड़ को रोकने के लिये जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात थे| पुलिस ने दोनों तरफ सड़क की पटरी पर वाहनों को नहीं खड़ा होने दिया और दुकानें भी पुलिस ने बंद करा दी| दलाई लामा के हबाई पट्टी पर उतरते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी संतोष मिश्रा के साथ ही सांसद मुकेश राजपूत व एसडीएम सदर अमित आसेरी ने बुके देकर स्वागत किया|
इसके बाद वह एंबेसडर गाड़ी में आगे बैठ संकिसा के लिए सड़क पर से रवाना हुए| सड़क के दोनों तरफ लगी भीड़ को देखकर उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया| कई जगह भीड़ बेकाबू हो गयी| जिसको काबू में करने के लिये पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी| मार्ग से होते हुये उनका काफिला संकिसा पंहुचे| जंहा उन्होंने होटल रॉयल रेजीडेंसी पहुंचे में वालंटियरों से भेट की और उन्हें आशीर्वाद देने के साथ ही और हिंसा छोडऩे का आह्वान किया।अपनी भाषा में वालंटियर्स से वार्ता कर रहे धर्मगुरु दलाई लामा के साथ मौजूद अनुवादक ने हिंदी में लोगों को जानकारी दे रहा था। अगले तीन दिन तक उनका प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसके लिए संकिसा में अनुयायी पहुंच चुके हैं और पंडाल में करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शनिवार तक 10 देशों के अनुयायी पहुंच चुके हैं और करीब 36 देशों से अनुयायी आने की संभावना है। इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, पोलैंड, थाईलैंड, रसिया, भूटान, तिब्बत, मंगोलिया व स्विटजरलैंड से आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। उनके साथ गाइड वांगचंद्र शो आया| सभी अनुयायी पांच दिसंबर तक रुकेंगे।
दलाई लामा का प्रवचन के दौरान यह है कार्यक्रम
धर्म गुरु दलाईलामा संकिसा राजघाट में 3 दिसंबर को सुबह 08बजे से 12 बजे तक धम्म प्रवचन देंगे। उसके बाद दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे से धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर कान्फ्रेंस होगी और शाम 07 बजे से 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही आगामी चार दिसंबर को भी सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक धम्म प्रवचन दलाई लामा का होगा। दोपहर 03 बजे से 06 बजे से बौद्ध पर्यटन पर कान्फ्रेंस होगी और शाम 07 बजे से 9.30 बजे तक अरुणांचल व तिब्बती ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी पांच दिसंबर को सुबह 08 से 12 बजे तक धम्म प्रवचन होगा। दोपहर 03 बजे से देर रात तक अरुणांचल, तिब्बत व स्थानीय टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। आगामी छह दिसंबर को सुबह धर्मगुरु दलाईलामा हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments