ज्ञानफोर्ट स्कूल के बच्चो ने एसपी से किया सीधा संवाद

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ संतोष मिश्रा ने आवास विकास स्थित ज्ञानफोर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम “मीट दी लीडर्स “ के तहत विद्यार्थियों को पुलिसिंग की जानकारी दी| बच्चों ने भी अपनी मन की बात के तहत एसपी से सबाल-जबाब किये|
छात्रों को सबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कार्यप्रणाली उसके संचालन के साथ ही सरलता के साथ पुलिस के कार्यों के विषय में छात्रों को अवगत कराया| एसपी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और उसके साथ ही साथ खेल-कूद में भी मजबूती से हिस्सा लेने की प्रेरणा दी| उन्होंने सामाजिक एकजुटता और सहयोग पर ज़ोर दिया|
विधालय के निर्देशक विमल सिंह राठौर ने एसपी को बताया कि वह हर माह इस तरह का कार्यक्रम कराते है| इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के भीतर लीडर्स से सीधे रूबरू होने का मौका तो मिलता ही है और वह प्रेरणा दायक भी होता है| इस दौरान प्रधानाचार्य जसवीर कौर शान्तनु,नित्या,रिशिका,समरजीत, संघमित्र,शौर्य ,सुमेधा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया| यह पुरस्कार बीते 6 सप्ताह तक चले आल इंडिया लेवल पर आयोजित ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दिया गया|