Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखास खबर:भैस के गोबर करते ही बने गणेश! पूजा को उमड़ रही...

खास खबर:भैस के गोबर करते ही बने गणेश! पूजा को उमड़ रही भीड़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)बीते तकरीबन चार दिन पूर्व एक भैंस के द्वारा गोबर करने से गणेश की तरह आकृति बन गयी| जिसे लोग गणेश मनाकर पूजा और आरती करने में जुट गये है| लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है|
दरअसल क्षेत्र के गाँव खिमसेपुर निवासी बीजेपी नेता पवन गौतम का घर है| पवन गौतम का दावा है की बीते सोमबार को वह सुबह तड़के उठे तो जानवरों के पास साफ़-सफाई के लिये पंहुचे| उन्होंने जैसे ही अपनी भैंस का गोबर उठाने का प्रयास किया तो उन्हें गोबर में गणपति की आकृति नजर आयी| उन्होंने अपने परिवार को सदस्यों और गांवों के लोगों को वह गोबर दिखाया| धीरे-धीरे गोबर से गणेश बनने की बात क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी|
अब तभी से उस गोबर पर फूल माला आरती और प्रसाद का दौर शुरू हो गया| सुबह 6 बजे व शाम को आरती व भजन का दौर जारी है| प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उसे देखने के लिये पंहुच रहे है| लेकिन वही आस्था और अंधविश्वास के बीच मेडिकल साइंस से जुड़े लोगों का मानना है की यह केबल संयोग मात्र है की गोबर में गणेश जैसी आकृति बन गयी| लेकिन फ़िलहाल गोबर के गणेश! की आस्था पूरी तरह से ग्रामीणों पर हाबी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments