Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअवशेष एरियर,डीए व बोनस भुगतान ना होने में जाँच के आदेश

अवशेष एरियर,डीए व बोनस भुगतान ना होने में जाँच के आदेश

फर्रुखाबाद:सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर, डीए व बोनस के भुगतान ना होने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये| जिससे विभाग में हड़कंप मच गया|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में संगठन के तकरीबन एक दर्जन पदाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे से उनके कार्यालय में मिले और उन्हें 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा| जिसमें मुख्य रूप से सातवें वेतनमान के अवशेष एरिया, डीए व बोनस के भुगतान की मांग की गई थी| मध्यान भोजन की कन्वर्जन कास्ट का बकाया धनराशि विद्यालय खाते भेजने,गतसत्र कुछ विधालयों में ड्रेस का पैसा व इस वर्ष स्वेटर वितरण का पैसा खातों में ना आना, विधालयों में तैनात सफाई कर्मियों व रसोईया मनदेय भुगतान ना होने व सर्वजनिक अवकाश के दौरान शासकीय छुट्टी करने पर प्रतिकार अवकाश मिलने की मांग की गयी|
सीडीओ ने तत्काल बीएसए रामसिंह को फोन कर मामले में जाँच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिये| इस निखिल शाक्य, अखिल त्रिवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा,जगदीश अवस्थी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments