Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौसदन मामला:अल्पसंख्यकों ने भूखी गायों को खिलाया चारा और गुड़

गौसदन मामला:अल्पसंख्यकों ने भूखी गायों को खिलाया चारा और गुड़

फर्रुखाबाद:पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गौसदन पंहुच गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की| मोर्चा के लोगों ने गायों को दाना,भूसा और गुड़ खिलाकर जिम्मेदारों को कोसा और गायों की दुर्दशा पर पालिका पर सबाल खड़े किये|
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व संयोजक मुस्लिम राष्ट्रिय मंच हाफिज पुत्तन मियाँ अपने साथियों के साथ कटरी धर्मपुर पंहुचे| वह सभी अपने साथ दाना और गुड व चारा आदि लेकर गये थे| पहले उन्होंने सभी नादों में भूसा भरकर उसमे पानी के साथ दाना मिलाया महीनों बाद ठीक-ठाक चारा देखकर पूरी गौसदन की गाय नादों में चारा खाने लगी|
इसके साथ ही काफी देर गायों को साथ लाये गये हरे चारे को भी उन्हें खिलाया| हाफिज ने आरोप लगाया की गायों की बात करने वाले बहुत से संगठन है जो केबल गायों पर ही अपनी राजनीति करते है| लेकिन इस समय गायों की जमीनी मदद कोई नही कर रहा| उन्होंने कहा अब अल्पसंख्यक मोर्चा समय-समय पर आकर गायों की दशा पर नजर रखेगा| उन्होंने बीजेपी सरकार के जनप्रतिनिधियो को भी इस तरफ ध्यान देने की अपील की|
शाकिर अली मंसूरी ने पालिका अध्यक्ष के पति पर आरोप लगाये उन्होंने कहा की जिस तरह से सेवा वृत के तहत वह कन्याओं का विवाह कराते है उसी तरह का सेवावृत जब तक वह नही लेंगे तब तक गायों की दशा में कोई सुधार नही होगा| इस दौरान मो० इरफान खां, आमिर खां, मो० जाफर मंसूरी,अली अहमद मंसूरी, साबिर अली मंसूरी, आदिल खां, नईम खलीफा, मोहसिन,असद मंसूरी आदि है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments