फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद की पुलिस ने अत्याचार की हद कर दी है| पुलिस ने बेटी के हाँथ पीले करने वाले निर्दोष व्यक्ति मेवाराम लोधी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|
ग्राम कुवेरपुर घाट निवासी मेवाराम ने शुक्रवार को अपनी पुत्री आरती का विवाह ग्राम नगला खैरबंद निवासी अमित राजपूत से किया| पड़ोसी गाँव छोटे फतेहपुर निवासी दुर्विजय सिंह के लड़कों ने शराब के नशे में बैंड वालों की पिटाई की विरोध किये जाने पर मेवाराम के घर में घुसकर मार पीटकर पथराव किया| तभी गुस्साए बारातियों ने उनकी पिटाई कर दी|
पिटने वाला युवक थाने जाकर उनके विरुद्ध ही झूंठी सूचना दर्ज करा दी| जबकि मेवाराम बेटी की विदाई में लगे रहे| बीते दिन प्रातः १० बजे बीबीगंज चौकी प्रभारी इन्द्रेश कुमार मेवाराम को घर से पकड़ कर ले आये जिसका आज आईपीसी की धारा १५१ के तहत चालान कर दिया| प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेवाराम के साथ घोर अत्याचार किया है|
मामा भांजे को हवालात
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम टिमारुआ निवासी राजपाल जाटव व उसके मामा रामसेवक को ही शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|
अमरपाल की पुत्री पूजा की बारात शंकर पुर माडल गाँव से आयी थी| विवाह के दौरान मझिया रिंकू ने नशे में टेंट को उखाड़कर हंगामा मचाया था| रिंकू के भाग जाने पर पुलिस ने मामा भांजे को ही बंद कर दिया|