ऐसे करें टूथपेस्ट को ब्यूटी के लिए इस्तेमाल

FARRUKHABAD NEWS FEATURED सामाजिक

डेस्क:टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों और किसी सामान को साफ करने तक ही सीमित नहीं है। इसे आप अपनी त्वचा को बेदाग बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बेदाग त्वचा पाने के 3 तरीके –
1. यदि आप चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान है और उन्हें दूर करना चाहते हैं तो आप एक टेबलस्पून टूथपेस्ट में थोडा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा लें। फिर कुछ देर रखने के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें।
2. यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हो जाते है तब भी आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल उन्हें दूर करने के लिए कर सकते हैं। आपको केवल इतना करना होगा कि मुंहासों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर कुछ घंटे रखें या आप चाहे तो इसे लगाकर सो जाएं फिर अगली सुबह चेहरा धो लें। कुछ दिन ऐसा करने से मुंहासों का नामो निशान तक नहीं दिखेगा।
3. कई बार चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बें ब्लैक हेड्स के कारण भी होते है। अगर आप चेहरे से इन ब्लैक हेड्स को दूर कर ले तो कई अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से बच सकते हैं। ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कारगर होता है। इसके लिए आपको केवल टूथपेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना हैं, बेहतर होगा कि ब्लैक हेड्स कि समस्या से निजात पाने के लिए आप मिंट टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।