Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाहब वेतन कम है इसलिए चिमटे से दागती है मेरी बीवी

साहब वेतन कम है इसलिए चिमटे से दागती है मेरी बीवी

रोहतक:फिल्‍मों में पत्नियों की आदतों और अन्‍य तरह की बातों के चलते पतियों का प्रताडि़त होना आपने कई बार देखा होगा। वहीं इस विषय पर मुझे मेरी बीवी से बचाओ फिल्‍म भी बन चुकी है। मगर ये सब फिल्‍मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हो रहा है। हालांकि आमतौर पर पत्नी अपने पति पर मारपीट या उत्पीडऩ का आरोप लगा न्याय की गुहार लगाती है, लेकिन हाल में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पीडि़त पति है। रोहतक की डीएलफ कॉलोनी के रहने वाले एक कंप्यूटर टीचर ने पुलिस में शिकायत देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। पीडि़त पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे गर्म चिमटे से दागती है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कंप्यूटर टीचर ने बताया कि उसकी पत्नी कोलकाता सेंट्रल डिवीजन की रहने वाली है। फिलहाल वह पत्नी के साथ डीएलएफ कॉलोनी में रहता है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करती है। यहां तक बेलन से उसका सिर भी फोड़ दिया था। कई बार गर्म चिमटे से उसके शरीर को भी दागा गया। काफी दिनों से वह अपनी पत्नी का अत्याचार सहन कर रहा है, लेकिन अब पत्नी हर समय मारपीट पर उतारू रहती है और घर से बाहर निकलने पर भी धमकी देती है।
पीडि़त का आरोप है कि उसका वेतन पत्‍नी का कम लगता है और वो इस बात को लेकर पत्‍नी बेहद गुस्‍से में रहती है। मंहगे शौक पूरे न होने की सूरत में कई महीनों से ऐसा कर रही है। परिवार चलाने के लिए उसने पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। पीडि़त ने कई दिन पहले एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद रविवार को आर्य नगर थाना पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments