मुजफ्फरनगर|| कहते है कि पुलिस से दोस्ती भी बुरी और दुश्मनी भी। पटेलनगर निवासी एक युवक ने दोस्ती निभाते हुए एक सिपाही को अपनी बाइक दे दी। सिपाही से बाइक वापस मांगने पर सिपाही ने युवक को जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है।
पटेलनगर निवासी विक्की पंवार की दोस्ती नई मंडी थाने में तैनात सिपाही से थी। चार माह पूर्व उसने सिपाही को अपनी बाइक दी थी, लेकिन सिपाही का ट्रांसफर कहीं और हो गया। जब उसने सिपाही से अपनी बाइक वापस मांगी तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित युवक ने नई मंडी कोतवाली में सिपाही के विरूद्ध तहरीर दी है।