फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) गिरजादेवी डिग्री कालेज में चल रही तीन दिन चली खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को रोमांचक मुकाबले के साथ समाप्त हो गयी|
रविवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कुंद, डिस्कस के साथ ही सिंगल व डबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| जिसमे रोमांचक मैच देखने को मिला| जिसमे 1600 मीटर की दौड़ गिरजा देवी डिग्री कालेज सकबाई की छात्रा ने जीती| वही 3000 मीटर की दौड़ मेजर एसडीएस मोहम्मदाबाद के छात्र देवेश में बालकों की रेस में प्रथम स्थान पाया| इसके साथ ही अन्य मुकाबलों में भी रोमंचक मोड़ देखने को मिले|
इस दौरान रेफरी की भूमिका योगेन्द्र कुमार, तौफीक खान,योगेन्द्र यादव, विकास यादव, राजवीर सिंह आदि ने अदा की| वही कमेंट्री देवेन्द्र यादव व पंकज कुमार ने की| संयोजक पंकज चौधरी व संतोष हिल्स आदि ने व्यवस्था देखी|
गिरजा देवी कालेज की खेलकूद प्रतियोगिता में हुये रोमाँचक मुकाबले
RELATED ARTICLES