Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEश्रीरामचंद्र की बारात देखने को उमड़ी भीड़

श्रीरामचंद्र की बारात देखने को उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)विकास खंड के मुस्लिम बाहुल्य गाँव अलीगढ़ में तकरीबन एक शताब्दी पूर्व से लगातार जय श्रीराम-जय हनुमान के जयकारे लगते चले आ रहे| लेकिन वर्ष गुजर जाने के बाद आज तक हिन्दू मुसलमानों में किसी भी तरह का मन मुटाव नही हुआ| गाँव के लोग ही रामलीला का मंचन करते है| और सभी एक साथ मिल बैठकर रामलीला का लुफ्त उठाते है| इसी क्रम में रामबारात का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी|
पुराने जानकार बताते है की वर्ष 1914 में रामलीला का मंचन शुरू हुआ| तभी से चली आ रही रामलीला आज भी जारी है| गुरुवार को अलीगढ़ में रामलीला के दौरान रामबारात निकाली गयी| बारात को पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सचिन यादव ने फीता काटकर एवं श्रीगणेश की आरती व पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया|
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे| सड़क के दोनों तरफ शोभायात्रा देखने को भीड़ उमड़ी| इस दौरान अलीगढ़ के प्रधान सुशील कुमार ने भी गणेश की पूजा अर्चना की| राहुल यादव, अजय कुमार राजपूत, विपनेश कुमार कश्यप, अरुण कुंर कुशवाह, धर्मेन्द्र कुमार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments