Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस मुठभेड़ में दो सिपाही व शातिर जख्मी

पुलिस मुठभेड़ में दो सिपाही व शातिर जख्मी

फर्रुखाबाद:बीते लगभग दो वर्ष पूर्व अदालत परिसर से फरार हुए आरोपी की देर शाम पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गयी| पुलिस की गोली लगने से बदमाश और बदमाश की गोली लगने से दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये|
बुधबार शाम नवाबगंज एसओ रजनेश कुमार चौहान ग्राम बघौना गांव के पास चेकिंग कर रहे है| उसी दौरान पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सबार दो संदिग्ध मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे| उन्हें भागता देखते हुए पहले पुलिस ने उनका पीछा किया| लेकिन सफलता ना मिलने पर आलाधिकारियों को सूचना दी| सूचना मिलने पर स्वाट टीम प्रभारी भी अपने साथियों के साथ आ गये|
उन्होंने महमदपुर कामरान गांव के पास बदमाशों को रोकने का काफी प्रयास किया| लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी हमलावर हो गये| पुलिस का कहना है कि उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी| मुठभेड़ में पुलिस टीम के सिपाही सिपाही शेष नारायन और नवनीत जख्मी हो गये | जबकि मुठभेड़ में बीते दो वर्ष पूर्व अदालत परिसर से फरार हुये आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के नरकसा कादरीगेट निवासी विनोद कुमार को पुलिस ने जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया| बताया गया है कि पकड़े गये बदमाश पर हरियाणा और दिल्ली व उत्तर-प्रदेश में काफी मुकदमे दर्ज है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments