फर्रुखाबाद: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला की सुरक्षा में तैनात दारोगा ताराबाबू ने बीते 2 अक्टूबर को खुद गोली मार आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत के आठ दिन एम् महिला एसपी से मिली और उसने दरोगा की दूसरी पत्नी होने का दावा किया| उनसे न्याय की गुहार लगायी| एसपी ने जाँच के आदेश दिये है|
बीते दिनों दारोगा तारबाबू तरुण निवासी नगला सोना टूंडला फिरोजाबाद की घटना दो दिन पहले ही जनपद कानपुर नगर से यहां तबादले पर आये थे। दारोगा तारबाबू को सुबह पुलिस लाइन की जीप से केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल की पीएसओ ड्यूटी पर भेजा गया था। जंहा उन्होंने जिले की सीमा से सटे जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लागंज के बरेली हाईवे स्थित हुल्लापुर चौराहा के निकट एक कबाड़ी की दुकान में अपनी सर्विस रिबल्वर से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया था|
घटना के बाद मृतक दरोगा के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| घटना के आठ दिन बाद जनपद गौतमबुद्ध नगर दादरी गौतमपुरी निवासी महिला सीमा अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ एसपी संतोष मिश्रा से मिली और उन्हें बताया कि दरोगा ताराबाबू से वह दादरी में मिल थी| तभी से वह उनकी पत्नी है| वह हर महीने रूपये भी भेजते थे| जाँच एएसपी को दी गयी है|
दरोगा तारा बाबू की मौत के आठ दिन बाद सामने आयी दूसरी पत्नी
RELATED ARTICLES