Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवरात्र पर सजे बाजार,जमकर हुई खरीददारी

नवरात्र पर सजे बाजार,जमकर हुई खरीददारी

फर्रुखाबाद:शहर के देवी मंदिरों के साथ साथ बाजार भी सज चुके हैं। कलश स्थापना कर नौ दिन तक विशेष पूजा अनुष्ठान करने वालों के लिए पूजा व वृत की सामग्री भी दुकान दारों ने सजा दी है। वहीं व्रत के दौरान खाने पीने की सामग्री कूटू के आंटे, मखाने, मूंगफली, के दानों की बिक्री भी बाजार में जोर शोर से शुरू हो गई है।
नवरात्रि को लेकर पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण है। नवरात्रि के पर्व में डूबे शहर के लोग सुबह से खरीदारी में व्यस्त दिखे महंगाई के कारण पहले की तरह न सही लेकिन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ खासी रही, किसी को मां भगवती के चढाने के लिए नारियल, खरीदना है तो किसी को लहंगा चुनरी व श्रंगार का सारा सामान चाहिए है इसे लेकर बाजार में खासा उत्साह हे। लोग नवरात्रि मनाने के लिए पूरे उत्साह से खरीदारी करते दिखे। नगर के लोहाई रोड व रेलवे रोड पर दुकाने सजी है| वही नगर के बढ़पुर शीतला माता मन्दिर, गुरुगाँव देवी मन्दिर, भोलेपुर वैष्णो देवी मन्दिर, जेएनबी रोड पर गमा देवी मन्दिर पर कल भक्तो का महाकुम्भ उमड़ने की सम्भावना है|
रंग बिरंगे वस्त्रों की मांग
नवरात्र को लेकर सजावटी चौकियां, माता की ग्लिटर मूर्तियों से लेकर माता के रंग-बिरंगे वस्त्र से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। माता के वस्त्र बाजार में चार चांद लगा रहे हैं। इसकी कीमत 100 रुपये से शुरु हैं। इसमें कई कलर ऑप्शन्स भी हैं। यही नहीं बाजार में माता की मूर्तियां भी आ चुकी हैं जो कि ग्लिटर से सजी हुई हैं। इसकी कीमत 200 रुपये से 2 हजार तक है।
स्कीम से ग्राहकों को लुभा रहे दुकानदार
इलेक्ट्रानिक शो रूम संचालक नवरात्र पर उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम लेकर आए हैं। इसको बताने के लिए सड़क किनारे बैनर भी लगाए हैं। आसान किश्तों में भी सामान बेचा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments