Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटा के युवक का अपहरण कर लूट,हाथ-पैर बांधकर फेंका

एटा के युवक का अपहरण कर लूट,हाथ-पैर बांधकर फेंका

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते लगभग एक सप्ताह तक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाने के बाद हाथ पैर बंधकर फेंक दिया गया| पुलिस ने मौके पर पंहुच युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा परिजनों को सूचना दी|
जनपद एटा के जैथरा के ग्राम रबा निवासी 25 वर्षीय रजनीश चौहान पुत्र विजय बहादुर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है| बीते 25 सितम्बर को वह दिल्ली से एटा आने के लिये निकला| 27 को वह एटा के ठंडी सड़क पर एक बस से उतरा| जैसे ही वह उतरा तो अचानक एक बैन मिल गयी| वह घर जाने के लिये उसमे बैठ गया| बैन में बैठते ही उसको पता चला की उसका अपहरण हो गया| तकरीबन एक सप्ताह तक आरोपी रजनीश को अपने साथ बैन में लेकर घूमते रहे| इस दौरान खाने पीने को भी दिया|
3 अक्तूबर को सूचना थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर के जूनियर विधालय के पूर्वी बरामदे के गेट पर रजनीश को फेंक दिया| उसके हाथ पीछे की तरफ बंधे हुये थे| पैर भी बांधे गये थे| आँखों पर पट्टी भी बांधी गयी थी| मुंह में कपड़ा भी भी भर दिया गया था| घटना की सूचना चौकीदार शकील ने थानाध्यक्ष अंगद सिंह को दी| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दरोगा भगवान दीन के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने उसे उठाकर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
लोहिया अस्पताल में भर्ती रजनीश ने बताया कि उसके पास से लगभग 17 हजार रूपये और मोबाइल के साथ ही कपड़ो से भरा बैग भी लूट ले गये | घटना की सूचना पर एसपी संतोष मिश्रा, शहर कोतवाली के एसएसआई देवेन्द्र गंगवार, थानाध्यक्ष अंगद सिंह मौके पर आ गये| थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की बारदात के बाद से पुलिस पूरी ताकत से जाँच में लगी है| परिजनों को सूचना देने के लिये जैथरा पुलिस को बोल दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments