Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कटकर चार गायों की दर्दनाक मौत,दो गौबंश जख्मी

ट्रेन से कटकर चार गायों की दर्दनाक मौत,दो गौबंश जख्मी

फर्रुखाबाद:शुक्रवार तड़के रेलवे ट्रेक पर घूम रही चार गाय व दो गौबंश ट्रेन की चपेट में आ गये| जिससे चार गायों की मौत हो गयी| जबकि दो गौबंश जख्मी हो गये| उनका उपचार कराया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जिला जेल चौराहे के निकट सुबह 6 बजे ट्रेक पर गाय घूम रही थी| उसी समय अचानक ट्रेन आ गयी| जिससे चार गायों की मौके पर ही मौत हो गयी| वही दो गौबंश बुरी तरह जख्मी हो गये| घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| नंदी सेवा प्रमुख विक्रांत अवस्थी अपने साथियों के साथ मौके पर आ गये| विक्रांत ने नगर पालिका को सूचना देकर चिकित्सक से घायल गौबशों का इलाज कराया|
नगर पालिका ने आयी जेसीबी ने मरी हुई गायों को उठाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments