Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEअबैध रूप से भंडारण किये गये 71 सिलेंडर बरामद

अबैध रूप से भंडारण किये गये 71 सिलेंडर बरामद

फर्रुखाबाद:(कम्पिल)नगर से सटे गांव में अवैध ढंग से गैस सिलेंडर भंडारण होने की जानकारी पर एसडीएम अनिल कुमार के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने थाना पुलिस के साथ रविवार को छापा मारा। यहां 71 सिलेंडर बरामद हुए और जिसमे 62 भरे और 9 खाली मिले। मामले की पड़ताल की जा रही है।
थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर में एसडीएम कायमगंज अनिल कुमार के आदेश पर कायमगंज पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गैस सिलेंडरों का जखीरा पकड़ा । जिसमे से तकरीबन 71 अवैध गैस सिलेंडर संतोष वर्मा ने अपनी छापेमारी के दौरान जब्त किए है। जिसमे से 9 खाली व 62 भरे हुए मिले। अवैध तरीके से नगर में जगह जगह सिलेंडरों की सप्लाई हो रही थी । वही रिफलिंग का अवैध कारोबार के लिए कई स्थानों पर गैस सिलेंडरों की रिफलिंग की दुकाने खुले आम चल रही हैं। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि मौके से 68 गैस की किताबें मिली जो कि पिछले माह 17 अगस्त की चढ़ी हुई हैं। मौके से कारोबारी एक भी कस्टमर वाउचर नही दिखा सका। सभी सिलेंडरों को कम्पिल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
पिछले कई माह से गांव में अवैध सिलेंडर बेचने व रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर अतग्गापुर की दूरी सिलेंडर भंडारण स्थल से बमुश्किल दस कदम है। जहां नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ने आते है अगर कभी कोई अनहोनी की घटना हो जाती तो लेने के देने पड़ सकते हैं। शुरुआत में बाइक द्वारा सिलेंडर लाकर बेचे जाते थे फिर सैकड़ों सिलेंडर पिकप कार से लाकर भारी मात्रा में अवैध भंडारण शुरू कर रिफिलिंग व कालाबाजारी की जाती है। इतनी भारी मात्रा में सिलेंडरों के भंडारण से गांव में कभी भी बड़ी अनहोनी की सम्भावना बनी हुई है। कोई अग्नि शमन यंत्र भंडारण वाले स्थान पर नही था।
एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक से कराई जा रही है। बाँट मांप निरीक्षक और एच पी एरिया निरीक्षक को मामले से अवगत करा दिया गया है। जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments