Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधी रात में एसपी का जबरदस्त एक्शन,पुलिस को कड़ी फटकार

आधी रात में एसपी का जबरदस्त एक्शन,पुलिस को कड़ी फटकार

फर्रुखाबाद: नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आधी रात में जिले भर की पुलिस एकत्रित करके कड़ी फटकार लगायी साथ ही उन्होंने पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के कड़े निर्देश दिये|
एसपी ने रात तकरीबन 11 बजे जिले भर के सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, डायल 100 पुलिस कर्मियों को तलब किया| उन्होंने सबसे पहले सभी गाड़ियों के हूटर चेक कराये| शहर कोतवाली की जीप में भी तकनीकी खराबी मिली| जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक की क्लास लगा दी| वही शमसाबाद व कमालगंज की जीप तकनीकी रूप से एकदम दुस्र्स्त होने पर पीठ भी ठोंकी|
जिस समय एसपी लाल दरवाजे पर पंहुचे तो उस समय थानाध्यक्ष कम्पिल महेंद्र त्रिपाठी, मेरापुर प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा,व नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान,मोह्म्म्मदबाद प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम आदि काफी लेट आये| जिस पर एसपी ने सभी की क्लास लगा दी| एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से कहा की पुलिस का काम है रात में जागना| जब पुलिस सड़कों पर होगी तभी अपराधी अपने घर में रहेगा|
उन्होंने आम जनता से भी हाथ मिलाकर उनसे हालचाल लिये| एसपी ने जनता से कहा कि वह गलत काम ना करे अपराध की सूचना या कोई शिकायत उन्हें सीधे फोन पर भी की जा सकती है|
एसपी ने जेएनआई को बताया कि जो पुलिस कर्मी लापरवाही करते है उन्हें पुलिस लाइन भेजने में देर नही की जायेगी| पुलिस को पूरी तरह से सक्रिय रहने के कड़े निर्देश दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments