Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजहरीला दाना खाने से दो गौबंश सहित चार गायों की मौत

जहरीला दाना खाने से दो गौबंश सहित चार गायों की मौत

फर्रुखाबाद:गौशाला में चारा खाने के दौरान अचानक उसमे मिले दाने से दो गौबंश सहित चार गायों की दर्दनाक मौत हो गयी| जानकारी होने पर हिन्दू संकट मौके पर पंहुचे| उन्होंने गायों का अंतिम संस्कार कराया|
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के माधौपुर गौशाला है| जिसमे बीती रात चारे में मिलाये गये दाने से दो गौबंश सहित चार गायों की हालत गम्भीर हो गयी| जब तक गौशाला के कर्मियों ने उनको देखा उनकी मौत हो गयी| सूचना मिलने पर हिन्दू महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,लल्ला पाण्डेय, सचिन शर्मा आदि मौके पर आ गये| उन्होंने पशु चिकित्सक को बुलाकर गम्भीर गायों का उपचार कराया| इसके साथ मरी गायों और गौबंश का भू-विर्सजन कराया गया|
अंकित तिवारी ने कहा कि गौशाला में घोर लापरवाही चल रही है| इस सम्बन्ध में वह डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments