फ़र्रुख़ाबाद:(राजेपुर)बाढ से डूबे गाँवो का एसडीएम ने जायजा लेने के बाद बाढ पीडितों को राहत देने के लिये पन्नी से बने हुये तिरपाल भी उपलब्ध कराये|
विकास खंड के ग्राम सुंदरपुर, सैदापुर, जसुपूर गढ़िया में उप जिलाधिकारी रमेश चंद यादव ने स्ट्रीमर से पांचाल घाट से होकर इन गांव में लगभग 15 किलोमीटर नाव से गांव जाकर जायजा लिया|बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल वितरित किया| सुंदरपुर में एक नाव भेजी गई| राहत सामग्री भी भेजी गई| सीएमओ डॉ० अरुण कुमार उपाध्याय ने कोला सोता, रतनपुर पमारन, आसमपुर में बाढ़ पीड़ितों को खांसी,बुखार के किट लगभग सौ लोगों को वितरित की| फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला,एसीएमओ डॉ० दलबीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे|
उपजिलाधिकारी के साथ कानूनगो मानवेंद्र सिंह व लेखपाल अजय कुमार त्रिपाठी, पवन कुमार यादव, संजय कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक बाबू मिश्रा सुंदरपुर प्रधान राजू यादव रहे|
एसडीएम ने बाढ पीड़ितों को बांटे तिरपाल
RELATED ARTICLES