Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआकाशीय बिजली कड़कने के दौरान बालक की मौत

आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान अचानक बालक की मौत होने से कोहराम मच गया| मौके पर पंहुची राजस्व टीम ने जाँच पड़ताल की| परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया|
तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव परतापुर में रविवार सुबह लगभग 6 बजे तड़के सुधीर का 6 वर्षीय पुत्र अंशुल घर के बाहर बरामदे में खेल रहा था| सुधीर ने बताया की उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली कड़कने से अंशुल की मौत हो गयी| अंशुल की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया|
अंशुल की माँ रामधुनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर कानून-गो गोविंद सिंह, लेखपाल अनिल कुमार, गौरव कुमार यादव मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| कानून-गो ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है| रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments