Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोधी सम्मेलन में समाज की एकजुटता पर जोर

लोधी सम्मेलन में समाज की एकजुटता पर जोर

फर्रुखाबाद: वीरांगना आवंतीबाई लोधी सम्म्मेलन एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में समाज की एकजुटता पर बल दिया गया| साथ ही कहा गया की समाज ने आजादी से लेकर अब तक देश की सेवा में अपना योगदान दिया है| आज समाज के लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम वीरांगना अवन्तीवाई विचार मंच के माध्यम से किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पूर्व मंत्री व एटा के सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) ने अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्टीय अध्यक्ष एटा विधायक विपिन वर्मा डेबिड व अध्यक्ष समाज कल्याण निगम बीएल वर्मा व सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया| कार्यक्रम में लगभग 80 पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया| साथ ही राजवीर सिंह ने कहा कि समाज को एक जुट होने की जरूरत है| इस तरह केव कार्यक्रम से समाज में जागरुकता आयेगी| उन्होंने संगठन के महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा की पीठ सफल कार्यक्रम आयोजन के लिये ठोंकी|
इस दौरान पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा, भूदेव राजपूत, आर सी राजपूत, प्रेम पाल सिंह, अजय राजपूत, अनिल राजपूत, सुशील सिंह, रितेश वर्मा आदि रहे| संचालन देवदत्त राजपूत व अध्यक्षता लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments