Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाढ के पानी में नहाने के दौरान ट्रक चालक की डूबने से...

बाढ के पानी में नहाने के दौरान ट्रक चालक की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपने साथी के साथ गैस एजेंसी से रूपये लेने गये ट्रक चालक की नाले में डूबने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकबाई निवासी 23 वर्षीय दीपक राठौर पुत्र विनोद थाना राजेपुर के ग्राम दहेलिया निवासी अमित का ट्रक चलाने का काम करता था| अमित की दहेलिया में गैस एजेंसी भी है| शुक्रवार को दीपक अपने साथी गैसिंगपुर निवासी कल्लू शर्मा के साथ बाइक से दहेलिया अपना भुगतान लेने के लिये आया था| जंहा से लौटते समय उसने ग्राम कनकापुर की पुलिया के निकट बाढ़ के पानी में नहाने की इच्छा जाहिर की| जिस पर कल्लू के साथ दीपक नहाने के लिये उतरा| जिससे दोनों डूबने लगे| ग्रामीणों ने कल्लू को सकुशल निकाल लिया| लेकिन दीपक को तत्काल लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा डॉ० नीरज यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना मिलने पर पत्नी माधुरी, माँ विमलेश के साथ ही उसके अन्य परिजन लोहिया अस्पताल आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थानाध्यक्ष अंगद सिंह भी लोहिया अस्पताल आये| थानाध्यक्ष ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments