Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeACCIDENTटायर फटने से स्कार्पियो खड्ड में घुसी,पांच जख्मी

टायर फटने से स्कार्पियो खड्ड में घुसी,पांच जख्मी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) अंतिम संस्कार से लौट रहे स्कर्पियो सबार अचानक टायर फटने से उसके खड्ड में घुसने से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार हेतु ले जाया गया|
जनपद कन्नौज के मलिकपुर निवासी बाबर अली अपने परिवार की महरुल,कमरुल, सकीला व फैमिला के साथ ग्राम अजीजलपुर एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे| जंहा से वह सभी स्कर्पियो से लौट रहे थे| जब वह थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर खार के निकट से गुजर रहे थे तो अचानक कार का पीछे का टायर पलट गया| जिससे स्कर्पियो अनियंत्रित होकर खड्ड में जाकर गिर गयी| जिसमे चालक बाबर सहित चारों महिलायें भी जख्मी हो गयी|
घटना के दौरान उनके परिवार के कुछ लोग ट्रेक्टर आ रहे कुछ लोगों ने ट्रेक्टर में बिठा कस्बे में भर्ती कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments