शाहजहांपुर:(अल्लागंज)घर में किसी बात से नाराज होकर निकले एक किशोर को खोजने में परिवार के दो लोगों ने जान गंवा दी। तीन लोग घायल हैं, जिनमें दो गंभीर हैं।
शाहजहांपुर के बगिया मुहल्ला निवासी महेंद्र का बेटा कल देर रात किसी बात पर नाराज होकर घर से बाहर चला गया। उसे ढूंढने के लिए महेंद्र की पत्नी शीला, बेटा अजय, भाई श्रीकृष्ण, श्रीकृष्ण की पत्नी भगवान देवी व अन्य परिचित राजबहादुर घर से निकले थे। इस दौरान देर रात ही अल्हागंज रोडवेज के पास सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पांचों लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में शीला व राजबहादुर की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा अन्य तीनों घायल हो गए।
इसके बाद इसी ट्रक ने हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र निवासी कांवडिय़े सत्यपाल को टक्कर मारी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।