फर्रुखाबाद:(कंपिल)भारी बारिश और भीषण बाढ़ की तवाही के मंजर से केरल की जनता को इस वर्ष मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| इसके साथ ही देश व दुनिया ने केरल की मदद में हजारों हाथ भी उठे है| इसी क्रम में एक शिक्षण संस्थान में पढने वाले नैनिहालों ने भी मदद में अपनी जेब खर्च के रूपये बाढ़ पीड़ितों की मदद में दे दिये है|
क्षेत्र के बाबू नारायण सिंह शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ बाढ़ में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, और बाढ़ पीड़ितों को अपने पास से 10 -10 रुपये जुटाकर केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजें है। बच्चों ने कहा कि ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि केरल के हालात जल्दी ही सुधर जाये।
बाबू नारायण सिंह शिक्षण संस्थान में प्रायमरी के 200 बच्चों ने अपनी जेब खर्च से 10 -10 रुपये राहत कोष में जमा किये। संस्थान ने बच्चों के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 5100 रुपये एकत्रित हुये जिसे केरल भेजने के लिये धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी|
इस दौरान प्रबंधक नंदराम शाक्य, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, खुशी, शिवम,पूजा, अमित, करन, सोनम, कुलदीप, अंशुल, रिया, ज्योति व सुमन आदि रहे।