Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEकांवड़ियों पर हमला, डेढ़ दर्जन जख्मी,लगाया जाम

कांवड़ियों पर हमला, डेढ़ दर्जन जख्मी,लगाया जाम

फर्रुखाबाद: ट्रेक्टर पर सबार होकर जा रहे कांवड़ियों के साथ कुछ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट कर दी| जिससे कई जख्मी हो गये| उन्होंने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर के निकट से गुजर रहे कांवड़ियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया| जिसमे तकरीबन आधा दर्जन कांवड़ियों को गम्भीर चोट लगी| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| सभी घायलों को उपचार हेतु 108 से लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा जनपद एटा के बादाम सिंह, अवनीश पुत्र रणधीर, श्याम सिंह पुत्र अशोक,बाशु पुत्र कृपाल, सुरजीत पुत्र अशोक, सुजीत पुत्र पेशकार, मोनू पुत्र कृपाल ,सुबोध, सुदेश पुत्र जबाहर लाल सहित लगभग डेढ़ दर्जन कांवड़ियों को लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया| घटना पर जाम लगाने का भी प्रयास किया गया| लेकिन पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया| बताया जा रहा है कि थाना नवाबगंज के नगला बेग के निकट ट्रेक्टर निकलने को लेकर विवाद हो गया था| जिसके बाद हमलाबरों ने कांवड़ियों को हथियापुर के निकट घेर लिया और जमकर मारपीट कर दी| घायल कांवड़ियों ने नकदी व मोबाइल लूट लिये जाने का आरोप भी लगाया है|
मौके पर बड़ी संख्या में फ़ोर्स पंहुची| वही एसडीएम सदर अजीत सिंह, एएसपी त्रिभुवन सिंह, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक भी लोहिया अस्पताल पंहुच गये| थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि जाम लगाया था| लेकिन समझाकर जाम खुलवा दिया गया| सभी घायलों को लोहिया में भर्ती कराया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments