Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर में जगह-जगह पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

नगर में जगह-जगह पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजेपयी की मौत की खबर से पूरा देश शोक में है| जिसके चलते उनके चाहने वालों ने जगह-जगह अपने तरीके से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया| कुछ कार्यकर्ताओं ने रेत पर अटल आकृति को उकेर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की|
भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा फतेहगढ़ के बरगदियाघाट पर गंगा की रेत पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के निधन पर उनकी आकृति उकेर कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी| युवाओ ने अपने-अपने विचार भी रखे|| इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री शशांक शेखर,रानू दीक्षित , रवि ठाकुर, रिशु दीक्षित,अमन गुप्ता,विशाल शुक्ला,दिनेश ,सोनू यादव,राहुल, सनी दिवाकर आदि मौजूद रहे।
मिस्टर फर्रुखाबाद ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
नगर के ओपी सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| जिसमे आये कवियों ने अटल जी की कबिताओं का पाठ किया| सभा में कहा गया कि अटल पीएम ही नही रहे बल्कि एक संरक्षक के रूप में रहे| इस दौरान उनके चित्र पर मोमवत्ती जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी| इस दौरान मिस्टर फर्रुखाबाद शिवम दीक्षित, मिस फर्रुखाबाद दिशा गंगवार, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, काजोल त्रिपाठी, आकाश मिश्रा आदि रहे|
हिन्दू महासभा ने भी दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने भी अटल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विचार व्यक्त किये| जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष मोनू तिवारी आदि रहे|
नंदी सेना की चौक पर शोक सभा
नंदी संकल्प सेना ने चौक पर एकत्रित होकर एक शोक सभा का आयोजन किया| जिसमे शोक संवेदना व्यक्त की गयी| विक्रांत अवस्थी, विशाल दुबे, गौरव यादव, टिंकल यादव, संतोष त्रिवेदी, राजू पाण्डेय, राजीव राठौरआदि रहे|
विधार्थी परिषद ने भी दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने चौक पर उनके चित्र पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी| प्रदेश सह मंत्री अभिषेक वाथम, आकाश वाजेपयी,शिवम शर्मा, अनुज वाथम आदि रहे|
वही गंगापार युवा मंच ने भी राजेपुर में पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की| संजय सोमबंशी, नरेंद्र सोमवंशी,प्रशांत सोमवंशी, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, संजय, वीरपाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments