फर्रुखाबाद: सरस्वती विधा मन्दिर इंटर कालेज श्याम नगर में सांसद मुकेश राजपूत ने ध्वजारोहण कर नौनिहालों को आजादी के मतवालों के संघर्षों को गाथा बतायी| इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे|
सांसद मुकेश राजपूत ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे छात्रा वंशिका वर्मा, मांझी झा, आंशिका पाठक, लव वर्मा, महक पाण्डेय आदि के द्वारा प्लास्टिक बहिस्कार एवं एकत्रित करने में जिले में प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्ववारा दिये गये पुरस्कार को सांसद मुकेश राजपूत ने प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी को दिया गया| वही सांसद मुकेश राजपूत ने बोर्ड परीक्षा के दौरान टॉप 10 छात्रों को पुरस्कार दिये|इस दौरान अजय मिश्रा, इंद्रजीत सिंह आदित्य सिंह,जितेन्द्र यादव, अशोक सिंह आदि रहे|
दवा प्रतिनिधियों ने भी मनाया आजादी का जश्न
नगर के होरी लाल बाजार में एकत्रित होकर दवा प्रतिनिधियों ने भी आजादी का जश्न मनाया| पहले ध्वजारोहण किया गया उसके बाद सभी ने मिष्ठान वितरण किया| इस दौरान बड़ी संख्या में दवा प्रतिनिधि रहे|