फर्रुखाबाद:(कंपिल)बाढ पीड़ितों का हाल जानने पंहुचे एसडीएम को गाँव का विधालय बंद मिला| जिसकी उन्होंने जानकारी की| जिसके बाद उन्हें पता चला की अधिकारीयों की लगातार चहल-कदमी होने के बाद भी विधालय चार दिन से बंद बताया जा रहा है|
विकासखंड कायमगंज के ग्राम हमीरपुर मजराजात का प्राथमिक विद्यालय कई महीनों से बंद पड़ा है। आज सोमवार को बाढ़ पीड़ित गांव पथरामई में राहत सामिग्री वितरित करने पहुंचे एसडीएम अनिल कुमार को हमीरपुर मजराजात के ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की| ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ पर अध्यापक अपनी मर्जी के मुताबिक विद्यालय खोलते हैं। महीने में 10 दिन भी स्कूल नही खुलता है। अध्यापक पवन कुमार आते ही नहीं है।शिक्षा मित्र प्रदीप कुमार कभी कभार विद्यालय खोल लेता है।विद्यालय के भवन के पीछे दीवार से सटे हुए 2 पीपल के पेड़ है जिससे दीवार चटक गयी है। विद्यालय में साफ सफाई नही है। विद्यालय के बाहर लोग घूरा दाल रहे हैं।
प्रधान मेघ सिंह ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी की नियुक्ति नही है। एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बीएसए को जांच के निर्देश दिए जायेंगे।