Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिछली सरकार ने किया दलित का नाश, कब्रिस्तान का विकास

पिछली सरकार ने किया दलित का नाश, कब्रिस्तान का विकास

फर्रुखाबाद: बीजेपी के अनुसूचित जाति के सम्मान समारोह के बहाने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा गया| पूर्व की अखिलेश सरकार का नाम लिये बगैर आरोप लगाये गये कि पिछली सरकार ने दलितों का नाश व कब्रिस्तान का विकास है| वही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी जमकर बीजेपी नेता बरसे|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने मंच से बसपा व सपा पर जमकर आरोपों की बरसात की| उन्होंने ख कि वर्ष 2007 में जब मायावती यूपी की मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने ही दलित एक्ट में बदलाव किया था| उन्होंने ही कहा था कि पहले जाँच होगी उसके बाद कार्यवाही होगी| अब जब सुप्रीम कोर्ट उस पर आदेश कर रहा है तो बदनाम बीजेपी सरकार को किया जा रहा है|
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार को भी नही छोड़ा| उन्होंने कहा कि पिछलीडे-दो वर्ष पूर्व जो सरकार सूबे में थी| उसने दलितों के हितों पर कभी ध्यान नही दिया| उस सरकार ने केबल दलितों का नाश और कब्रिस्तान का विकास किया है| लेकिन इसका जबाब एक बार फिर आगामी चुनाव में मिलेगा| इस दौरान कानपुर बुन्देलखंड की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक अमर सिंह खटिक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये|
मिथिलेश अग्रवाल,शैलेन्द्र सिंह राजपूत, विमल कटियार, डॉ० प्रभात अवस्थी, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments