Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फर्रुखाबाद: छात्र-छात्राओं ने विधालय के मैदान में वृक्षारोपण कर आम जनमानस को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया| साथ ही एक दुसरे को वृक्षारोपण के भविष्य में होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया|
नगर क्षेत्र के ग्राम पपियापुर स्थित सीएलएनडी शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को विधालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विधालय के बीच में बने मैदान के किनारे-किनारे तकरीबन दो दर्जन पौधे लगाये| छात्रों ने कहा कि आज भूमि से हरे पेंड लगातार कटने से हरियाली खतरे में है| जो आने वाली पीड़ी के लिये बेहद खतरनाक साबित होगा| पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है| इस लिये युवा पीड़ी को आगे आकर पौधारोंपण करना चाहिए|
इस दौरान विधालय के प्रधानाचार्य रामबाबू राजपूत, शिक्षक प्रभाकर वर्मा, रोहित, ग्रीश, ज्ञान, रति के साथ ही छात्र रोहित, अभिषेक, अनंत, अमन, सौरभ, रूपेंद्र व रामप्रकाश आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments