Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEखनन के गड्डे में डूबकर किशोर की मौत

खनन के गड्डे में डूबकर किशोर की मौत

फर्रुखाबाद: साथियों के साथ बकरी चराने गये किशोर की खनन के गड्डे में डूबकर मौत हो गयी| मौके पर एसडीएम व पुलिस ने जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर काली तलैया निवासी रामनिवास जाटव का 10 वर्षीय पुत्र आलोक अपने साथियों के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित मारुती शोरुम के पीछे बकरी चराने के लिए गया था| बकरी चराने के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ भट्टे के लिये खोदी गयी मिट्टी से हुये गड्डे में नहाने लगा| नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया| जिससे वह डूब गया| उसको डूबा देखकर साथियों ने सूचना घर आकर दी|
तत्काल आलोक की माँ सुधा जातव अपने परिजनों के साथ मौके पर पंहुची| सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोर बुलाकर उसको बाहर निकलवाया| उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा डॉ० नीरज यादव ने मृत घोषित कर दिया| एसडीएम् सदर अजीत सिंह मौके पर जाकर लोहिया अस्पताल आये और परिजनों से बात की| मृतक के ताऊ पप्पू ने बताया की आलोक के चार भाई व चार बहन थी| पिता रामनिवास की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी| वह गाँव में ही प्राथमिक विधालय में कक्षा एक का छात्र था|
एसडीएम अजीत सिंह ने बताया की जाँच कर परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments