फर्रुखाबाद:आईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रूखाबाद की ओर से आयोजित स्काॅलरशिप परीक्षा 9 सितम्बर 2018 दिन रविवार को दो वर्गों में होगी| जिसमे कक्षा 6 से 9 तक व कक्षा 10 से के छात्र व छात्राओं परास्नातक तक के छात्र व छात्रा शामिल होंगे|
एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा जनपद में 8 केन्द्रों सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज फर्रुखाबाद, ,एसएनएम इण्टर कालेज कायमगंज,मौलाना आजाद इण्टर कालेज कमालगंज, जीएमजी इण्टर कालेज राजेपुरत,जेएस इण्टर कालेज नवाबगंज, श्रीमती सत्यबती पब्लिक स्कूल मोहम्दाबाद,अवन्ती बाई पब्लिक इण्टर कालेज भरगवाँ शहजहांपुर,आरडी इण्टर कालेज जैथरा एटा में आयोजित होगी। परीक्षा में समसामयिक,राजनीति,खेलकूद,तार्किक योग्यता,भूगोल,इतिहास,गणित आदि के प्रश्नों कोसम्मलित किया जाएगा। एक घण्टे की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होगे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वालेे छात्रों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरताआभियान,इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एण्ड मैनुफैक्चरिंग (ईएसडीएम) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सीएसआर आदि में सौर ऊर्जा,डीटीएच, सेटटाप बाक्स इंस्टालेशन, रिटेल, इंश्योरेन्स, बैकिंग, कृषि,व्यक्तित्वविकास, डीटीपी, वर्तमान में अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं को देखते हुऐ(बंगलौर से सम्बद्ध टैली इंस्टीट्यूटआॅॅफ लर्निग) टैलीविद जीएसटी आदि कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदानकरविभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों की वढती मांगको पूरा करने का कार्य किया जायेगा| जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके।
प्रबन्ध निदेशिकाआकांक्षा सक्सेना ने बताया कि हाल ही में योग कोअनिवार्य विषय में शामिल करने का फैसला यू.पी. सरकार ने लियाहै| जिससेआनेवाले समय में 1 लाख योग टीचर की भर्ती की धोषणा भी कर दी गई है| उन्होने बताया कि संस्थान द्वारा योग में 1 वर्ष डिप्लोमा व तीन वर्ष डिग्री कोर्स करवाया जा रहा है| जिसके माघ्यम से छात्र -छात्रायें अपना भविष्य संवार सकते है| अभी जुलाई सत्र के लिए आवेदन किये जा रहे है।उन्होने बताया कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए प्रतियोगिताकाआयोजन किया गया है।प्रतियोगिताके माध्यम से संस्थान में प्रवेश लेने वाले प्रथम बीस छात्रो को कम्प्यूटर सैट प्रदान किये जायेगे एवं मेरिट केआधार पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति के साथ ही पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।प्रशिक्षण के उपरान्त छात्रों को रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों मे रोजगारउपलब्ध कराने मे मदद की जायेगी| जिससे वेआत्मनिर्भर बनकर देश व समाज के विकास मेंअपना योगदान दे सकें।