Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुग्ध वाहन पर भारी नीम गिरा,हाई-वे डेढ़ घंटे जाम

दुग्ध वाहन पर भारी नीम गिरा,हाई-वे डेढ़ घंटे जाम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) हाई-वे पर बरसात में अचानक तेज रफ्तार नीम का पेंड उधर से दूध लेकर आ रही दुग्ध वाहन पर गिर गया| जिससे गाड़ी पलट गयी| पेंड गिरने से हाई-वे लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा| बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेंड कटवाकर जाम खुलवाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ननसा पढ़ाये के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर एक मैजिक चालक मेंहदी हसन निवासी मेरापुर लेकर निकल रहा था| उसे लगभग गाड़ी में लदा ढाई सौ लीटर दूध शहर कोतवाली के चांदपुर के निकट पराग दूध डेयरी में ले जाना था| तभी अचानक सुबह लगभग 10 बजे सड़क किनारे खड़ा नीम का पेंड उसकी गाड़ी पर गिर गया| जिससे गाड़ी पलट गयी| दूध भी फ़ैल गया| लेकिन चालक मेंहदी हसन बाल-बाल बच गया|
पेंड गिरने से मौके पर जाम लग गया| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने मौके पर पंहुचकर जेसीबी मंगाकर पेंड हटवाकर जाम खुलवाया| तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments