Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउत्सर्ग एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेने पांच अगस्त तक निरस्त!

उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेने पांच अगस्त तक निरस्त!

कानपुर:अगर आप पांच अगस्त को रेल मार्ग से लखनऊ की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे बदल लें। सोनिक में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते चार व पांच अगस्त को कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग का यातायात प्रभावित रहेगा। पांच अगस्त को 24 ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें आंशिक प्रभावित होंगी।
पांच को ये ट्रेनें होंगी निरस्त
ट्रेन संख्या 11109, लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 11110, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 12179, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 12180, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 14123, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 14124, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 14221, फैजाबाद-कानपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14222, कानपुर-फैजाबाद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 51813, झांसी-लखनऊ पैसेंजर
ट्रेन संख्या 51814, लखनऊ-झांसी पैसेंजर
ट्रेन संख्या 64251, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64203, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64204, कानपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64206, कानपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64213, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64214, कल्याणपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64252, कानपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64253, लखनऊ-कल्याणपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64254, कानपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64257, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64205, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64207, लखनऊ-कानपुर मेमो
ट्रेन संख्या 64210, कानपुर-लखनऊ मेमो
ट्रेन संख्या 64212, कानपुर-लखनऊ मेमो
ये रहेंगी आंशिक निरस्त
छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस चार अगस्त को केवल लखनऊ तक आएगी
फर्रुखाबाद से छपरा जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस पांच अगस्त को लखनऊ से चलेगी।
कानपुर-वाराणसी अप-डाउन एक्सप्रेस चार व पांच अगस्त को लखनऊ से ही संचालित होंगी।
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस पांच अगस्त को कानपुर-उन्नाव-डलमऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होकर जाएगी।
ट्रेन संख्या 22121, लोकमान्य तिलक टर्मिनल चार अगस्त को कानपुर-उन्नाव-डलमऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होकर जाएगी।
पांच को इन गाडिय़ों का बदला समय
ट्रेन संख्या 15205, चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ से शाम साढ़े पांच के स्थान पर छह बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 64255, लखनऊ -कल्याणपुर मेमो लखनऊ से शाम साढ़े छह बजे के स्थान पर सात बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 64211 लखनऊ-कानपुर मेमो लखनऊ से शाम 4 बजे के स्थान पर छह बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनल लखनऊ से शाम 4.20 के स्थान पर शाम 6.20 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर से शाम 5.35 बजे के स्थान पर शाम 6.05 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.35 के स्थान पर 08.05 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11123 बरौनी एक्सप्रेस बरौनी से शाम 6.45 बजे के स्थान पर रात 8 बजे रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments