Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएम की रैली में प्रतिएक कार्यकर्ता को पंहुचने की नसीहत

पीएम की रैली में प्रतिएक कार्यकर्ता को पंहुचने की नसीहत

फर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही रैलियों का दौर शुरू हो गया है| जिसके चलते पीएम मोदी की रैली शहजंहापुर में 21 जुलाई को आयोजित की जायेगी| इसके लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को जाने की नसीहत दी गयी है|
बढ़पुर के एक होटल में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री शैलेन्द्र शुक्ला पंहुचे|उन्होंने कहा की 21 जुलाई को आयोजित होने वाली पीएम मोदी की रैली में जाने के लिये सभी तैयार रहे| उन्होंने कहा की इस रैली के माध्यम से पीएम देश के किसानों को सम्बोधित करेंगे| उन्होंने कहा कि मोदी ने देशका गौरव बढ़ाया| आजादी के बाद किसी ने भी एमएसपी में इतना ज्यादा इजाफा नही दिया| केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ा दिया| उन्होंने कहा की पीएम की रैली में जाने के लिये राजेपुर, नगर, फतेहगढ़, जहानगंज, कमालगंज, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एवं बसों व निजी वाहनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये है|
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि आगामी 15 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रत्येक विधान सभा में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा| जिसके उन्होंने प्रभारी भी नियुक्त किये|
पीएम की रैली के लिये शैलेन्द्र सिंह राठौर व सम्मेलन के लिये कुंबर जीत राजपूत को जिला संयोजक बनाया गया| विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,मिथिलेश अग्रवाल, विमल कटियार, भूदेव राजपूत, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, संजीब राठौर, हिमांशु गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी,दिनेश कटियार व कायमगंज चेयर मैंन सुनील चक आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments