Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी की मौत

सेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी की मौत

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी की बुधवार तड़के अचानक मौत हो गयी| पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
जनपद औरेया के अछल्दा नगला मंजू निवासी 32 वर्षीय राजेश यादव के पिता हरि किशन ने बताया की वर्ष 24 सितम्बर 2013 को अपनी की चाची विमला देवी व मौसी भानमती को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घात उतार दिया था| जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इटावा जिला जेल भेज दिया गया| उसके खिलाफ धारा 302,323,325,429,452 के तहत मुकदमा भी दर्ज था| बीते 18 नबम्वर 2016 को उसे जिला सत्र न्यायाधीश औरैया द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी|
इटावा जेल से राजेश का तबादला सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ को बीते 15 जनवरी 2017 को कर इडया गया था| तब से वह सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहा था| बीते 11 जुलाई को तड़के उसकी तबियत अचानक बिगड़ी| तो उसका जेल में ही उपचार किया गया| लेकिन कोई लाभ ना होने से उसे लोहिया अस्पताल लाया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना पर मृतक के पिता हरीकिशन व चाचा प्रदीप यादव लोहिया अस्पताल पंहुचे| पिता हरीकिशन ने बताया की वह रविवार को जेल में मुलाकात करने आया था| उस समय उसे कोई बीमारी नही थी | अचानक मौत पर पिता ने सबाल खड़े कर दिये| उसके कोहनी में पट्टी भी बंधी हुई थी| दरोगा छेदालाल दिवाकर व तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments