Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हडकंप, हजारों का समान जला

गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हडकंप, हजारों का समान जला

फर्रुखाबाद: अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी| मौके पर पंहुची दमकल ने जैसे-तैसे सिलेंडर की आग पर काबू पाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी रमेश जाटव की पत्नी पुष्पा अपने घर में खाना बना रही थी| उसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गयी| चीख सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्रित हो गये | उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया| लेकिन सफलता नही मिली| जिसके बाद दमकल को फोन किया गया| सूचना पर दमकल मौके पर आ गयी| लेकिन गली सकरी होने के कारण गाड़ी भीतर तक नही जा सकी | जिसके बाद दमकल कर्मियों ने खुद सिलेंडर उठाकर खेतों में फेककर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| फ़िलहाल आग लगने से उसके रसोई का सामान जल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments