Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCRIMEबसों को एआरटीओ कार्यालय आने के बाद ही मिलेगा फिटनेस:अपर आयुक्त

बसों को एआरटीओ कार्यालय आने के बाद ही मिलेगा फिटनेस:अपर आयुक्त

फर्रुखाबाद: बीते दिनों मैनपुरी में चतुर्वेदी बस सर्विस की स्लीपर बस से हुई दुर्घटना के बाद 18 लोगों की जान चली गयी थी| जिसके बाद लगातार शासन-प्रशासन स्लीपर व अबैध बसों पर शिकंजा कस रहा है| अपर आयुक्त ने कहा की बसों को फिटनेस तभी मिलेगा जब वह कार्यालय में आयें|
आरटीओ विभाग के अपर आयुक्त चुन्नी लाल फ़तेहगढ़ पंहुचे| उन्होंने एआरटीओ कार्यालय के लिये किराये का भवन तलाश किया| जो उन्हें नही मिल सका| इस दौरान उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया| उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाब पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश एआरटीओ मो० हसीब को दिये|
उन्होंने यह भी कहा की अबैध बसें किसी भी कीमत पर रोड पर नही दौड़ेंगी| वही बसों का फिटनेस तभी देनें के निर्देश दिये जब वह बस चालक कार्यालय में लेकर आये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments