फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) नीवकरोरी मंदिर से लौट रहा श्रधालुओं से भरा ट्रेक्टर अचानक बाइक सबारों को बचाने के चक्कर में पलट गया| घटना की सूचना पर एसडीएम सदर व एएसपी व पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव मौके पर पंहुचे| तकरीबन आधा सैकड़ा जख्मी हो गये| जबकि मासूम किशोर व महिला की मौत हो गयी|
थाना मेरापुर के ग्राम देवसनी निवासी देवलाल की बहन नगमावती के पुत्र का अन्नप्रासन का कार्यक्रम था| जिसमे शामिल होने के लिये गाँव के ही ट्रेक्टर चालक जगमोहन पुत्र छोटेलाल के ट्रेक्टर से सबार होकर तकरीबन 50-60 ग्रामीण व महिलायें नीवकरोरी मंदिर आये थे| जंहा से सभी वापस जा रहे था| मुरान मोड़ के निकट ट्रेक्टर चालक ने बाइक सबार को बचाने का प्रयास किया तभी उसकी लिफ्ट उठ गयी| जिससे ट्रेक्टर अनियत्रित होकर पलट गया| जिसमे अशोक कुमार के 10 वर्षीय पुत्र रामू व सत्यवीर की 35 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी की मौत हो गयी| जबकि अनीता पत्नी प्रमोद, संतोष पुत्र शिवप्रताप, सुनीता पत्नी चन्द्र प्रकाश, पिंटू पुत्र चन्द्र प्रकाश, पंकज पुत्र चन्द्र प्रकाश,10 वर्षीय रोहित पुत्र सुरेन्द्र, 25 वर्षीय ममता पत्नी राजेन्द्र कुमार, 22 वर्षीय राजन पुत्री अशोक, 23 वर्षीय स्नेहलता पत्नी हीरालाल,20 वर्षीय शंकर पुत्र रमेशचन्द्र, 21 वर्षीय बादल,10 वर्षीय आशिक, 15 वर्षीय आशू पुत्र बादशाह, 25 वर्षीय सोनी,15 वर्षीय वर्षा,12 वर्षीय पूजा पुत्री दौलत राम सक्सेना, 22 वर्षीय मनोज पुत्र दौलतराम, ट्रेक्टर चालल जगमोहन आदि जख्मी हो गये|
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अजीत सिंह,एएसपी त्रिभुवन सिंह सीएचसी पंहुचे| जंहा से गम्भीर रूप से जख्मी को लोहिया रिफर किया गया|