फर्रुखाबाद:बीजेपी के पूर्व चेयरमैंन के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किये जाने के मामले में लाइन हाजिर हुए विवादित प्रभारी निरीक्षक की स्वाट टीम प्रभारी के पद पर ताज पोशी होने से बीजेपी के चर्चा का विषय है|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है| उन्होंने अपने पीआरओ जसबंत सिंह की कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैंनाती की है| शहर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था आलोक सिंह यादव की शमसाबाद प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैंनाती की है| प्रभारी निरीक्षक कायमगंज द्रविण कुमार सिंह की प्रभारी शिकायत व मीडिया प्रकोष्ठ में तैनाती की गयी है|
प्रभारी कंट्रोल रूम के पद पर तैनात निरीक्षक वेद प्रकाश को पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया है| वही पूर्व में शमशाबाद प्रभारी निरीक्षक रहे रविन्द्र नाथ यादव का एक आडियो पूर्व बीजेपी चेयरमैंन विजय गुप्ता को गाली-गलौज करने का वायरल हुआ था| जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया था| बीते दिनों वह कायमगंज कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे| उन्हें एसपी ने स्वाट टीम प्रभारी का चार्ज दिया गया है|
विवादित इंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ को स्वाट टीम प्रभारी का चार्ज
RELATED ARTICLES